राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य

विजेता खिलाड़ी गुजरात में छग का करेंगे प्रतिनिधित्व
महासमुंद। चतुर्थ राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में महासमुंद के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 23 से 24 अगस्त तक स्वामी विवेकानंद सभागृह दुर्ग में आयोजित कूड़ो चैंपियनशिप में जिले से 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी ने जिले को 15 पदक दिलाए। अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक जीते।
कूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष मीरा पंडा ने बताया कि राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में होने वाले राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप गुजरात में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हर संभव प्रयास करने कहा। स्पर्धा में शामिल उपेंद्र प्रधान, मीरा पंडा, राकेश साहू, सौरांश सिंह, पायल साहू ने स्वर्ण पदक, अनन्या प्रधान, पूनम साहू, संजना मुन्ना, मंजू खुंटे, हरिशंकर देवांगन, वामदेव ठाकुर ने रजत और योगिता खुंटे, रोशनी यादव, कृतिका यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।