खाद की कमी से नाराज़ किसानों ने दी चक्काजाम की चेतावनी

महासमुंद। खरीफ फसल के लिए खाद की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ ने क्षेत्र के किसानों की बैठक लेकर सोसायटियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी को बंद कराने की मांग एसडीएम के नाम पिथौरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 29 अगस्त तक मांग पूरी न होने पर 01 सितंबर को सांकरा नेशनल हाइवे पर किसानों ने चक्काजाम और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।