पुलिस ने निकाली साइकिल रैली

महासमुंद। फिट इंडिया के तहत जिला पुलिस बल द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। रैली पुलिस कंट्रोल रूम से बरोंडा चौक होते हुए रेस्ट हाउस से वापस कंट्रोल रूम पहुंचीं । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आज-कल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों का फिट रहना जरूरी है। किंतु लोग स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, इसी को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया। जिससे लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन आधा घंटे साइकिल से सफर करें। इससे न केवल शरीर चुस्त रहेगा बल्कि पेट्रोल की खपत भी कम होगी।