खेत गए प्रधान पाठक के घर अलमारी से जेवर व नकदी की हुई चोरी
महासमुंद। बसना पुलिस ने ग्राम साल्हेतराई में प्रधान पाठक के घर से जेवर, नगद और मोबाइल चोरी के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को प्रधान पाठक कामायनी पंडा ने बताया कि 22 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे वह मां शांति पंडा के साथ घर में ताला लगाकर खेत गई थीं। शाम करीब 5 बजे खेत से वापस आने पर देखा कि गेट में सही सलामत ताला लगा हुआ था, लेकिन दोनों कमरों का दरवाजा और आलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा सामान बिखरा था। प्रार्थिया ने बताया कि आलमारी के लॉकर से सोने का लॉकेट 0.5 ग्राम, सोने की गोटी करीब 0.5 ग्राम, सोने की नथनी करीब 0.5 ग्राम, फुली 0.5 ग्राम कुल सोने का वजन 02 ग्राम कीमत करीब 15 हजार रुपए, चांदी की पायल 02 नग करीब 50 ग्राम, बच्चों का चांदी का कड़ा 05 नग 30 ग्राम, बिछिया 02 नग करीब 10 ग्राम, कुल चांदी का वजन 90 ग्राम कीमत करीब 9 हजार रुपए, नकदी 5 हजार रुपए और वीवो कंपनी का मोबाइल गयाब था । मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 305, 331(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।