विभागों के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

महासमुंद । विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अलग-अलग विभागों के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिला अस्पताल महासमुंद के लिए अग्रज शर्मा, खनिज विभाग के लिए मंगेश टांकसाले को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। इसी प्रकार हरजिंदर सिंह सलूजा (शम्मी) को उप तहसील राजस्व झलप, संतोष राजू साहू को आबकारी विभाग व विनोद रात्रे को परिवहन विभाग का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों ने रविवार को कार्यालय पहुंचकर विधायक से मुलाकात की। इस अवसर पर ललिता अग्रवाल, मुन्ना साहू आदि उपस्थित थे।