महिला पर ईंट से किया हमला

महासमुंद। बसना पुलिस ने एक महिला के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को ग्राम बड़े टेमरी निवासी सुरेंद्री मानिकपुरी ने बताया कि 23 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वह अपने घर के सामने खड़ी थी, तभी गांव का भोला सिदार आया व गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे पति को घर से निकालो,जब उसने गाली गलौज करने से मना किया तब उसने पास में पड़ी ईंट को उठाकर सिर में मारा और जान से मारने की धमकी दी। बाद शाम करीब 7 बजे भोला सिदार फिर घर आया और ईंट से फेंक कर मारने लगा। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।