जानलेवा हमला, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

महासमुंद। जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में बसना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भंवरपुर के देवेंद्र देवांगन ने एफआईआर दर्ज कराई है कि 22 अगस्त की रात करीब 7.30 बजे उनके पिताजी नंदलाल देवांगन को घूमने जाने के नाम पर रवि देवांगन अपनी बाइक से बसना रोड पलसापाली मोड़ की ओर लेकर गया । रवि देवांगन लघु शंका के बहाने रूका और गाड़ी की डिक्की से सील के पत्थर से जान से मारने की नीयत से पिताजी नंदलाल देवांगन के सिर पर 5-6 बार वार कर जानलेवा घातक हमला किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।