हेमाल बाइक की ठोकर से हुआ घायल

महासमुंद। ग्राम भलेसर के एफसीआई वेयरहाउस गोदाम में काम करने वाला एक हमाल बाइक की टक्कर से घायल हो गया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को वार्ड नंबर 12 नयापारा बेमचा निवासी थनवार यादव ने बताया कि वह ग्राम भलेसर के एफसीआई वेयर हाउस गोदाम में हमाली करता है। वह रोज की तरह घर से बाइक सीजी 04 एनए 3268 से भलेसर के एफसीआई चावल गोदाम में काम करने गया था। शाम करीब 6 बजे वह वापस आने के लिए निकला था। भलेसर के गौशाला के आगे बाइक क्र सीजी 04 पीए 2028 के चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।