करील चोरी का आरोप लगाकर पीटा

महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया है। पुलिस को दर्राभांठा के गणेश ने बताया कि 20 अगस्त को वह घर पर था। इस दौरान उसके पुत्र ने बताया कि अशोक बारिक ने करील की चोरी का आरोप लगाकर 19 अगस्त को गाली-गलौज कर मारपीट की थी। बाद 20 अगस्त की शाम करीब 4-5 बजे बीच गांव के कुबेर दुकान के पास अशोक बारिक से कहा कि तुमने मेरे पुत्र के साथ क्यों मारपीट की। तब अशोक ने पिता ईश्वर बारिक को बुलाकर लाया और दोनों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।