मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। खल्लारी पुलिस और सायबर सेल ने बाइक, स्कूटी चोरी करने वाले 5 शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है। इनके पास से अलग-अलग कंपनी के 13 बाइक और स्कूटी बरामद की है।
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी निवासी प्रार्थी लुकेश साहू पिता गोपीराम साहू ने 18 अप्रैल 2025 पुलिस को बताया कि मेरा पड़ोसी श्रवण शुक्ला के घर शादी कार्यकम होने से मेरे घर के सामने रात्रि करीब 22 बजे मेरा नीला रंग का मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 06 जी टी 7366 को लॉक कर शादी कार्यक्रम में चला गया था। रात करीब 02.30 बजे वापस आकर देखा तो मेरा मोटर सायकल पल्सर नहीं था तब मैं और मेरे दोस्तों के साथ आसपास एवं आसपास के गांव में पतासाजी किया कहीं पता नहीं चला। पुलिस जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घोडारी चौक के पास कुछ व्यक्ति पुरानी मोटर सायकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घोडारी चौक के पास जाकर देखा कि 5 व्यक्ति जो पुरानी मोटर सायकिल को बेचने के फिराक में खड़े थे। टीम ने पांचों से पूछताछ की तो गोल-मोल जवाब देने लगे। जब कड़ाई से पूछताछ की तो अपना नाम उत्तम पाल पिता ध्रुवा पाल (20) घोड़ारी थाना महासमुंद, हिमांशु शर्मा पिता स्व. शुसील शर्मा (19) घोड़ारी, भुपेन्द्र साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू (21) कुरुद थाना कुरुद जिला धमतरी, राहुल यादव पिता संतोष यादव (19) बेलसोण्डा थाना महासमुंद, चन्द्रहास पुरैना पिता यादुराम पुरैना (20) लाफिन कला थाना महासमुंद का निवासी होना बताये। पुलिस टीम के द्वारा वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया और बताये कि एक साथ घुमते फिरते थे 06 माह से सभी मिलकर मोटर सायकिल चोरी करने की योजना बनाकर निकलते थे और मोटर सायकिल चोरी करते थे। इन्होंने यह सभी मिलकर खल्लारी क्षेत्र के एक गांव से नीला काला रंग का पल्सर की चोरी की और नंबर निकाल दिया। चोरों ने बताया कि नया रायपुर, रायपुर, राजिम व अन्य जगहों से भी अलग-अलग मोटर सायकिल और स्कुटी की चोरी की हैै। पुलिस को बताया कि पांचों ने मिलकर 13 मोटर सायकल समेत स्कूटी की वारदात को अंज़ाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।