गांजा तस्करी के 4 साल से फरार रहे तीन तस्कर एमपी से पकड़ा गया

125 किलो गांजा, एक बोलेरो और सेंट्रो पुलिस ने पहले ही कर चुके थे जब्त
महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में 4 साल पहले गांजा तस्करी के दो मामले में 4 साल से फरार रहे तीन तस्करों को मध्य प्रदेश से नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लाया गया है। दोनों मामलों में इनके पास से 125 किलो गांजा और बोलेरो जो पहले ही जब्त किया जा चुका है। पकड़े गए तीनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
वर्ष 2021-22 में सिंघोड़ा थाना में अपराध क्रमांक 104/21 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के फरार आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 05 बीए 0389 में 100 किलो गांजा परिवहन करने के दौरान पुलिस को देखर बोलेरो को आरटीओ चेक पोस्ट खम्हारपाली के पास छोड कर भाग गये थे पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, कि इस बीच टीम को मिली सूचना पर मध्य प्रदेश के वार्ड नंबर 30 ग्वाल टोली नर्मदापुरम निवासी दोनों आरोपी नेपाल सिंह राजपुत पिता शेर सिंह राजपुत (48) और पुखराज सिंह राजपुत पिता दलीप सिंह राजपुत (54) को गिरफ्तार कर लाया गया। इसी तरह अपराध क्रमांक 53/22 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के आरोपी द्वारा बिना नंबर प्लेट ग्रे कलर की सेंट्रो कार से 25 किलो गांजा ले जा रहा था जो अपनी गाडी को नेशनल हाईवे 53 में श्याम ढाबा ग्राम गनियारीपाली के पास छोडकर फरार हो गया था। पुलिस की टीम के द्वारा फरार आरोपी की मध्य प्रदेश में जाकर पतासाजी कर पकडा गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार मेहरा पिता गया प्रसाद मेहरा (33) सुरई थाना जबेरा जिला दमोह म.प्र. का निवासी होना बताया। जिसके खिलाफ सिंघोडा थाने में पहले से 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज था। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से ज्यूडिशियल रिमांड में तीनों को जेल भेजा गया।