कांवरियों की सेवा में नपाध्यक्ष द्वारा भंडारे व भजन संध्या का आयोजन

महासमुंद। सावन के अंतिम सोमवार को भगवान गंधेश्वर नाथ का अभिषेक करने शनिवार को बम्हनी से जल लेकर सिरपुर जाने वाले कांवरियों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू द्वारा पुराना मलेरिया ऑफिस के पास सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी रात कांवरियों के लिए भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की गई। साथ ही भक्तिमय भजन संध्या भी आयोजित था। भक्तिमय भजनों में कांवरिए झूमते दिखे।
सेवा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन पटेल पूर्व नपा अध्यक्ष, जय देवांगन सभापति, ज्योति रिंकू चंद्राकर सभापति, गुलशन साहू सभापति, जितेंद्र ध्रुव सभापति एवं पार्षद गण विक्की मुस्ताक खान, भाऊ राम साहू, हाफिज कुरैशी, शुभ्रा मनीष शर्मा, कल्पना सूर्यवंशी, धनेश्वरी सोनवानी, सीता टोंडेकर, चंद्रशेखर बेलदार, नीरज चंद्राकर, मुन्ना देवार, रत्नेश साहू, शाहबाज़ राजवानी, शुभम चंद्राकर, आकाश ठाकुर, दामु साहू, होरिलाल साहू, पुष्कर साहू, राजू साहू, गोपी कन्नौजे, कान्हा प्रधान, छन्नू साहू, त्रिलोक साहू, विशाल मिश्रा, खोमन कन्नौजे, होरिलाल कन्नौजे, अवि चंद्राकर, जीत चंद्राकर, राज चंद्राकर, नागेश्वर साहू, भुरू धीवर, टेकेंद्र यादव, बबलू कन्नौजे, पवन कन्नौजे, फलेश साहू, सोमेश्वर साहू, पीयूष चंद्राकर, अरविन्द साहू, आयुष भोसले, आर्यन गिलहरे , कुणाल सेन, भुनेश्वर दीवान, हुलेश साहू, मोनू चंद्राकर, संतु धीवर आदि उपस्थित थे।