बारिश से महानदी का जल स्तर बढ़ा, निसदा के 6 और समोदा के 25 गेट खोला गया

ऐसे ही बारिश जाारी रही तो महानदी किनारे बसे गांवों की बढ़ सकती है परेशानी
महासमुंद। सप्ताह भर से हो रही लगातार बारिश से महानदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निसदा डायवर्सन के 6 गेट और समोदा बैराज के 25 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे महानदी का जलस्तर और बढ़ गया है। अगर ऐसे ही अब भी बारिश जाारी रही तो महानदी किनारे बसे गांवों को बढ़तें जलस्तर परेशानी खड़ी कर सकता है।
जिले में पिछले शनिवार से लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है जिससे खेतों, छोटे-बड़े नालों समेत तालाब में जल स्तर लगातार बढ़ने लगा है। एक तरफ यह बारिश किसानों के लिए वरदान है, वहीं लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली है। तो दूसरी ओर पिछले दिनों से महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में केचमेंट एरिया से पानी का आना बदस्तूर जारी है। जिसके चलते महानदी में बने निसदा डायवर्सन में जल स्तर क्षमता से अधिक बढ़ रहा है जिसे मेनटेन रखने के लिए यहां के कुल 24 गेटों में से 6 गेट खोल दिए गए थे। बताया जाता है कि यहां 16 फीट जल भराव के बाद गेट खोला गया है। जिससे महानदी का जलस्तर और बढ़ गया गया है। इधर निसदा डायवर्सन से पानी छोड़ने के बाद समोदा बैराज का जल स्तर बढ़ गया है। यहां भी बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कुल 48 गेट में से 25 गेट खोल दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 6 मीटर क्षमता वाले इस बैराज में बारिश के पूर्व 2.5 मीटर जलभराव था। निसदा डायवर्सन से पानी छोड़े जाने के बाद यह जलस्तर बढ़कर 4.5 मीटर हो गया। जिसके बाद इसे मेनटेन रखने के लिए गेट खोला गया है। यहां से हर घंटे करीब 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जो लगातार जारी है। यदि आने वाले दिनों में यूं ही लगातार बारिश होती रही तो महानदी से लगे गांव के ग्रामीणों को गांव में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
महानदी ब्रिज पर मौसम का आनंद लेने पहुंचे रहें हैं लोग
निसदा और समोदा बैराज से पानी छोड़ने से महानदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसका नजारा देखने दर्जनों लोग आरंग-महासमुंद के बीच बने महानदी पुल पर पहुंच रहे हैं। यहां हर आने-जाने वाले यात्री पुल पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देते हैं।