डीजल चोर गिरोह दे रहे हैं पुलिस को चुनौती

ट्रक से 3 सौ और 6 हाईवा से 6 सौ लीटर डीजल ले उड़ा
महासमुंद। महासमुंद जिले में इन दिनों डीजल चोर गिरोह पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।सरायपाली थाना क्षेत्र में स्कार्पियों सवार अज्ञात लोगों ने डरा धमकाकर एक ट्रक से 300 लीटर डीजल निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ 303(3), 351(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया है। इसी तरह पटेवा में अज्ञात लोगों ने 6 हाईवा से 600 लीटर डीजल पार कर दी।
महासमुंद जिले में इन दिनों वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह को पुलिस का खौफ बेअसर है। जबकि तुमगांव से लेकर सरायपाली तक नेशनल हाईवे 53 से कुछ ही दूरी पर सभी पुलिस थाना है। पुलिस प्रशासन का बेहतर पुलिसिंग और पेट्रोलिंग का दावे की पोल खोल दिया है। डीजल चोर गिरोह पुलिस के नाक के नीचे से डीजल चोरी की वारदात को अंज़ाम दे रहें हैं, और पुलिस हाथ मलता हुआ रह जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक हालही में सरायपाली निवासी ट्रांसपोर्टर नीरज अग्रवाल ने थाने में शिकायत की है कि 6-7 जुलाई की रात उनका ट्रक क्रमांक सीजी 06 जी वाय 9774 एवं ओडी 17 डी 5974 झिलमिला टाउन हाल के सामने खड़ा था। ड्राइवर जगन्नाथ यादव व पंकज कुमार ट्रक क्रमांक सीजी 06 जी वाय 9774 में सोए थे। रात करीब 3 – 4 बजे के बीच ट्रक की डीजल टंकी का ताला टूटने की आवाज आने पर पंकज ने देखा टंकी के पास 2-3 लोग खड़े थे और सफेद स्कार्पियो क्रमांक सीजी 11 बीके 9196 ट्रक के पास खड़ी थी स्कार्पियो के अंदर एक व्यक्ति बैठा था। पंकज ने जब ट्रक से उतरने का प्रयास किया तो स्कार्पियो के अंदर बैठा व्यक्ति रॉड लेकर पंकज के पास गया और धमकाया-चुपचाप बैठे रह नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। और 2-3 आदमी ट्रक से डीजल टंकी में पाइप लगाकर 30 हजार की डीजल पार कर दी। इसी तरह पटेवा थाना क्षेत्र के झलप में घर के सामने खड़े 6 हाईवा से अज्ञात लोगों ने 600 लीटर डीजल पार कर दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार झलप वृन्दावन कालोनी निवासी विवेक पटेल ने पटेवा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। 22 फरवरी की रात 8 बजे हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666, सीजी 06 जी डब्लू 6660, सीजी 06 जी वाय 6660, सीजी 06 एचए 9666, सीजी 06 जी डब्लू 9666 और सीजी 06 जी व्ही 6660 ड्राइवरों ने मेरे घर के सामने खड़ा कर लॉक किया था। दूसरे दिन 23 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे मुंशी लोकेश ध्रुव ने मुझे बताया कि उक्त सभी वाहनों की टंकी का ढक्कन खुला हुआ है और टंकी में डीजल नहीं है। घटना दिनांक को ट्रांसपोर्टिंग आफिस से घर जाते देखा कि मेरे घर के सामने घटना स्थल में एक स्कार्पियो वाहन संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था जिसका नंबर मुझे मालूम नहीं है। मुझे संदेह है कि घटना दिनांक को उक्त स्कार्पियो वाहन में सवार अज्ञात ने वाहनों की टंकी से लगभग 600 लीटर डीजल (कीमती करीब 55 हजार 800 रुपए) पार की है।