खेत में गिरे बिजली तार के संपर्क में आने से युवक की मौत

महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरूपाली में एक युवक की करंट से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक खुसरूपाली निवासी जगदीश बारिक (28) दोपहर को खेत में धान बोआई करने जा रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर खूबचंद के खेत में पहुंचा। उसी दौरान खेत में गिरा बोरवेल का सर्विस तार के संपर्क में जगदीश का पैर आ गया। जिससे वह गिर कर छटपटाने लगा। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।