आम आदमी पार्टी ने युक्तियुक्तकरण के विरोध में घेरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

महासमुंद। युक्तियुक्तकरण के विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने छत्तीसगढ़ में सरकार के युक्तियुक्तकरण से बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने युक्तियुक्तकरण लागू कर सालों पुरानी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है और बच्चों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरटीई की भर्ती में गड़बड़ी हो रही है। पाठ्यपुस्तक निगम के सरकारी और निजी स्कूलों में फ्री में वितरित की जाने वाली पुस्तकें शिक्षा सत्र चालू होने के डेढ़ माह बाद भी उपलब्ध नहीं करा पाई। महासमुंद सहित पूरे प्रदेश में डीईओ और प्राइवेट स्कूल संचालकों की मिलीभगत के चलते विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें महंगी और अतिरिक्त सिलेबस वाली गुणवत्ताविहीन पुस्तकें खरीदने मजबूर होना पड़ रहा है। छग की भाजपा सरकार शिक्षा नीति के मोर्चे पर विफल रही है। युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद कर देने के बाद कई स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी न देनी पड़े इसलिए युक्तियुक्तकरण किया गया है।