25 तक आवेदन आमंत्रित
महासमुंद। असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भूत्य, हेल्पर आदि के 19 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। भर्ती के लिए व्यापमं से 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जूनियर बाईंडर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता आठवीं पास है। जबकि अन्य पदों के लिए पांचवीं पास है। परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपए है।