लीना पटेल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ मान

महासमुंद। बागबाहरा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुसदा स्कूल में कक्षा 9वीं में अध्यनरत लीना पटेल अंडर-14 बालिका वर्ग कुरास राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिसका आयोजन रायपुर में किया गया था। लीना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। लीना की इस उपलब्धि में उनकी व्यायाम शिक्षिका अंजू प्रजापति, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज घृतलहरे तुसदा स्कूल के प्राचार्य महेंद्र सिंह मरकाम शाला के समस्त शिक्षक गण भार्गव मैंम, साहू मैंम, सिंह मेम, नंदे मेम, वंदना मैंम, पटेल सर, चक्रधारी सर, चौधरी सर, देहारी सर ने हर्ष व्यक्त किया है।