दो लोगों ने महिला से की मारपीट

महासमुंद। ग्राम बरेकेल में एक महिला के साथ मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पिथौरा पुलिस को वार्ड क्रमांक 13 ग्राम बरेकेलखुर्द निवासी यशोदा निराला ने बताया कि 25 जून की शाम करीब 5 बजे अपने आंगन में पीने के लिये नल का पानी भर रही थी, तभी मेरे बडे ससुर की बहू ललिता बाई निराला बरसात के गंदे पानी को मेरे घर के आंगन तरफ बहा रही थी, जिससे नल के पानी को पीने के लिये नहीं भर पा रही थी। इसी बात को लेकर मेरे जेठानी ललिता बाई ने गाली गलौच कर पत्थर उठाकर मारपीट किया और जेठ रविदास निराला ने फावड़ा उठाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ धार 115(2), 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।