जेल में मनोसामाजिक परामर्श पर हुई कार्यशाला

महासमुंद। एनएचएम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला जेल महासमुंद में बंदी और स्टॉफ के साथ मनोसामाजिक परामर्श पर कार्यशाला आयोजित किया गया। बंदियों को आत्महत्या के लक्षण जैसे मन का उदास होना, नींद न आना, गुस्सा करना, खुद को नुकसान पहुंचना, नशे का आदी होना, आत्मविश्वास में कमी, रुचिगत कार्य में मन नहीं लगना, चिंता करना, व्यवहार में परिवर्तन होना आदि की रोकथाम के उपाय बताए गए। इस दौरान जेल उप अधीक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा, मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल महासमुंद से रामगोपाल खुंटे, खोमन लाल साहू आदि मौजूद रहे।