तस्करों से 60 गौवंश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 7 फरवरी और 19 फरवरी के दो प्रकरणों में आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस ने दो प्रकरणों में लगभग 60 गौवंशों को तस्करों से बरामद कर छुड़ाया है। आरोपियों में ग्राम मुरमुरी निवासी शशिभूषण साहू और सारंगढ़ जिले का निवासी सुमित श्रीवास शामिल हैं। इस संयुक्त प्रकरण में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ गौ तस्कर फरार हैं, जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है।