दिवंगत नेता विद्याचरण को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

महासमुंद। पूर्व कैबिनेट मंत्री झीरम घाटी के शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर महासमुंद के राजीव भवन में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि विद्याचरण शुक्ल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा का हिस्सा रहे जब 25 मई 2013 को नक्सली हमले में वे घायल हो गये, गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में 11 जून 2013 अपने प्राण त्याग दिए।
उक्त श्रद्धांजलि सभा में सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद, खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष, दाऊलाल चंद्राकर, हीरा बंजारे पूर्व मंडी अध्यक्ष, पूर्व प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, मनोज कांत साहू पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री, गुरमीत चावला महामंत्री, अमन चंद्राकर जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस, गौरव चंद्राकर महामंत्री, करण दीवान ब्लॉक अध्यक्ष, सूरज नायक पार्षद, अक्षय सकारकर, नितेंद्र बैनर्जी सेवादल, कातिका पैकरा सचिव शहर कांग्रेस,सोनम रामटेके,सचिव शहर कांग्रेस,गोविंदराम साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य,मोती साहू,मेहुल सूचक,दिनेश दुबे,रवि साहू,रवि ध्रुव,भानु सोनी एवं अन्य कांग्रेस जन उक्त श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।