शिवसेना की नई कार्यकारिणी गठित कर सौंपी गई जिम्मेदारी

महासमुंद। छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला इकाई महासमुंद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि 17 जून को शिवसेना शिंदे गुट के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल के प्रवास के दौरान जिले से सैकड़ों शिवसैनिक शामिल होंगे तथा पार्टी में नई कार्यकारणी का गठन कर नए पदों का प्रभार दिया गया। बसना ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सेठ और सरायपाली से ब्लॉक अध्यक्ष रहे, दिनेश राजपूत को गलत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पदमुक्त किया गया। वहीं सेवक दास दीवान को गरियाबंद व महासमुंद जिले का प्रभार दिया गया। धीरज सिन्हा को जिला विधिक सलाहकार, इनकुमार लहरे जिला महासचिव, अमित शर्मा शहर अध्यक्ष महासमुंद, महेंद्र वर्मा शहर उपाध्यक्ष महासमुंद, बादल बंजारे महासमुंद विधानसभा अध्यक्ष, नीरज साहू युवासेना जिला अध्यक्ष, राजू जागेश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष युवा सेना, बिट्टू ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी, कुणाल सोनी बसना विधानसभा अध्यक्ष, छबि मानिकपुरी सरायपाली विधानसभा अध्यक्ष, हरि चंद्राकर खल्लारी विधानसभा, देवसरण निषाद खल्लारी उपाध्यक्ष, तुकेश साहू कोमाखन मंडल प्रमुख बनाए गए। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव दिनेश ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, आनंद तिवारी, जिला अध्यक्ष अजय बंजारे, दुर्गेश गुप्ता, रमेश महानंद, कुलेश्वर साहू, मनी चतुर्वेदी, राजेंद्र बाघ, ऋतिक चंद्राकर आदि उपस्थित थे।