बस पलटने से एक की मौत, 5 घायल

सरायपाली से यात्री लेकर सारंगढ़ जा रही थी बस
महासमुंद। जिले के सरायपाली से सारंगढ़ जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी गई। बस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 5 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सरायपाली से सारंगढ़ के लिए निकले यात्री बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0441 में करीब 15 लोग सवार थे। नेशनल हाईवे 53 पर स्थित ग्राम नवरंगपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में बस पलट गई। बस में सवार डभरा शक्ति निवासी 60 वर्षीय खितराम जायसवाल की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल में रखा गया है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति निर्मित न हो पुलिस द्वारा क्रेन के जरिए बस को सड़क किनारे खड़े किए गए।