बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

शिक्षिका से बुजुर्ग महिला ने इलाज के लिए घर गिरवी रख लिया था 73 हजार
रकम वापस करने तैयार, अब घर लौटाने से शिक्षिका कर रहीं हैं इंकार
महासमुंद। पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लहरौद की रहने वाली 70 वर्षीय प्रतिभा मसीह ने अन्य एक महिला द्वारा उनके घर हड़प लेने को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की है। शिकायत में बुजुर्ग महिला ने 10 जून को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
बुजुर्ग महिला प्रतिभा मसीह ने कलेक्टर को दिये आवेदन में लिखा है कि ग्राम लहरौद प.ह.न. 04 तहसील पिथौरा के वार्ड नंबर 6 में आबादी भूमि पर उनका पुराना मकान था, जिसे उन्होंने 16 जनवरी 2017 को रामसिंग पिता स्व. इंदर सिंह जाति गोड़ निवासी लहरौद से खरीदी थी। वर्ष 2019 में घरेलू खर्च व उनके कमर के इलाज के लिए रकम की जरूरत पडने पर 22 जनवरी 2019 को उक्त मकान की गिरवी लिखापढ़ी करा कर श्रीमती गंगाबाई पति स्व. नेपाल सिंह गोंड को 73 हजार रूपये में गिरवी रखा था। उन्होंने 6 माह पूर्व ही रकम वापस करने गई तो गंगा देवी ध्रुव रकम लेने से इंकार कर दी। और उक्त महिला ने बुजुर्ग महिला से बोली मकान अब मेरा हो गया है, अब मकान की पूर्ण मालिक मैं हूँ तुम्हारा कोई हक अधिकार नही है कहकर मेरे मकान पर छल कपट एवं बेईमानी पूर्वक कब्जा कर मुझे मेरे मकान से वंचित कर दिया गया है। साथ ही पैसे की रकम की लिखापढी का दस्तावेज मुझसे जबरन छिनकर ले गई। बुजुर्ग महिला ने उसी दौरान इसकी लिखित शिकायत पिथौरा थाना प्रभारी से की थी। उन्होंने कहा कि मकान से वंचित होने पर मजबूरन मुझे व मेरी मानसिक रूप से कमजोर पुत्री अराधना मसीह (30) और उसके बेटे अनमोल मसीह (10) के साथ दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर हैं। बुजुर्ग महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि मेरी आर्थिक आय का स्रोत काफी दयनिय है अपने स्वयं के मकान से वंचित होने पर भीषण गर्मी, बरसात में टिना सेड के कच्चे मकान में किराये के मकान में जीवनयापन कर रही हूं। इस संबंध में गंगादेवी ध्रुव से कई बार निवेदन फरीयाद किया जिस पर उलटा गंगादेवी ध्रुव ने मुझे झूठे केस में फसा देने की धमकी देती थीं। गंगादेवी ध्रुव बागबाहरा ब्लाक के खैरटकला में शासकीय शिक्षिका है। बुजुर्ग महिला कहा कि इस संबंध में पुनः इसकी शिकायत एस.डी.एम. व थाना प्रभारी पिथौरा से लिखित शिकायत की थी परन्तु अधिकारियों ने इस पर कोई सुध नहीं ली। जबकि मकान का लिखापढ़ी स्टांप आज भी मेरे पास उपलब्ध है उस पर शासकीय शिक्षिका ने जबरन कब्जा कर मुझे प्रताडित किया जा रहा है व मेरे पास जीवन गुजारने के अलावा न्यायालय पेशी वकील को देने के लिए पैसे नहीं है। अतः परेशान होकर मैं 10 जून 2025 को 11 बजे मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करुंगी । जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन एवं शिक्षिका गंगादेवी की होगी। वही इस पूरे मामले में एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है प्रथम दृष्टिया पैसे उधार लेने देन का मामला है। वैसे वो जमीन बड़े झाड़ का जंगल यानि शासकीय भूमि है। पटवारी को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी।