बारिश से पहले मेंटेनेंस के लिए 14 जून तक 6 घंटे बंद रहेगी बिजली

महासमुंद। मानसून सक्रिय होने से पहले शहर की बिजली सप्लाई को दुरुस्त रखने के लिए 2 जून से मेंटेनेंस काम शुरू हो गया है जो 14 जून तक जारी रहेगा।
इस दौरान सुबह 9. 30 से दोपहर 2.30 बजे तक शहरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग दिन बिजली बंद रहेगी।
जानकारी के अनुसार 2 जून को फीडर 11 के व्ही ईमलीभाठा के एकता चौक, गुलसन चौक, वर्धमान नगर अयोध्या नगर, इमलीभाठा फटाका गली, फर्सी गली की बिजली बंद रहा। इसी प्रकार 3 जून को 11 के. व्ही. टॉउन-1 के बीटीआई रोड, भाजपा कार्यालय के पीछे पुराना मलेरिया ऑफिस भलेसर रोड, बागबाहरा रोड, नया रावनुभाठा कुम्हार पारा और आज 4 जून को 11 केव्ही टॉउन-2 के कॉलेज रोड, मेघ बसंत कॉलोनी, आश्रम कॉम्लेक्स, क्लबपारा, स्वीपर कॉलोनी, मिनी स्टेडियम के पीछे के क्षेत्र की बिजली बंद किया गया। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ( शहर ) के सूर्यकांत लांझी ने बताया कि बरसात के दिनों में विद्युत व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए मेंटनेंस कार्य जारी है। इसके अंतर्गत लूज प्वाइंट, इंशूलेटर, ट्रांसफॉर्मर की जांच, केबल व तारों की जांच की जाती है जो भी चीजें खराब होने की स्थिति में रहती है उसे बदला जाता है साथ ही बिजली सप्लाई संबंधी सभी चीजों का रखरखाव किया जाता है, इसके अलावा जहां से भी तार गुजरी है उसके आस पास के पेड़ की टहनियों की छंटाई भी की जाती है और यह सब काम बिजली बंद करने के दौरान ही करना होता है। बिजली बंद से लोगों को थोड़ी दिक्कत हो रही है पर बरसात में राहत रहेगी।
कब इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद
जानकारी के अनुसार 5 जून को 11 के. व्ही. टॉउन-1 अंर्तगत बी.टी.आई. रोड, भाजपा कार्यालय के पीछे पुराना मलेरिया ऑफिस भलेसर रोड, बागबाहरा रोड, नया रावनभाठा कुम्हार पारा, 6 जून नेहरू चौक अंर्तगत रायपुर रोड, टामकी तालाब रोड, बस स्टैंड, दादाबाड़ा, शीतला तालाब, सुपर मॉर्केट, स्वामी चौक, नेहरू चौक, पुराना गंज मंडी रोड, 7 जून को 11 केव्ही टाऊन 3 के कलेक्ट्रेट कॉलोनी, बी.टी.आई. रोड, शिवानंद कॉलोनी, न्यू सिविल लाईन, केन्दीय विद्यालय, मौहारीभाठा, 8 जून को 11 के व्ही रायपुर रोड, खरोरा, डीसीबी बैंक के सामने जिला अस्पताल एवं कॉलोनी, त्रिमुर्ती कॉलोनी व पिटियाझर बस्ती लालदाढ़ीपारा, रेल्वे स्टेशन रोड, पंजाबीपारा, पिटियाझर रोड, सरस्वती राईस मिल, एफसीआई के पीछे, थॉमस गली, नहर किनारे , 9 जून को 33 केव्ही, टॉउन-2 33/11 केव्ही इमलीभाठा उपकेन्द्र से निकलने वाली समस्त 11 केव्ही लाईने प्रभावित रहेंगी। इसी प्रकार इसी दिन पंजाबीपारा, पिटियाझर रोड, सरस्वती राईस मिल, एफसीआई के पीछे, थॉमस गली सुभाष नगर नहर किनारे, 10 जून को 33/11 के व्ही पिटियाझर एवं रायपुर रोड उपकेन्द्र से निकलने वाली समस्त 11 केव्ही लाईनें, 11 जून को 11 के व्ही टाऊन 3 कलेक्ट्रेट कॉलोनी, बीटीआई रोड, शिवानंद कॉलोनी, न्यू सिविल लाईन, केन्दीय विद्यालय, मौहारीभाठा, 12 जून बॉदल नर्सरी नूरानी चौक, धाम गली, शिव चौक, छिपिया पारा, दलदली रोड एकता चौक, गुलशन चौक, वर्धमान नगर, अयोध्या नगर, इमलीभाठा फटाका गली, फर्सी गली, 13 जून को रायपुर रोड, शंकर नगर अंबेडकर चौक, गंजपारा, आदित्य हॉस्पिटल, स्टेशन रोड, पंजाबी पारा, लोहिया चौक और 33/11 के व्ही रायपुर रोड उपकेन्द्र से निकलने वाली समस्त 11 केव्ही लाईनें व 14 जून को कॉलेज रोड, मेघ बसंत कॉलोनी आश्रम कॉम्लेक्स, क्लब पारा, स्वीपर कॉलोनी, मिनी स्टेडियम के पीछे की बिजली बंद रहेगी।