नर्स ने लगाई फांसी
महासमुंद। सरायपाली के ओम हॉस्पिटल में कार्यरत एक नर्स ने सोमवार को कमरे के दरवाजा में स्कार्फ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार ग्राम घेसपाली निवासी अंजलि साहू (23) वार्ड नंबर 07 स्थित महलपारा में किराए के मकान में रहती थी। किराए के कमरे में उनके साथ उनकी एक अन्य सहेली भी रहती थी। सोमवार सुबह युवती हॉस्पिटल काम पर नहीं गई थी। शाम को जब उनकी सहेली काम से घर लौटी तो देखा कमरा अंदर से बंद था। बाद उसने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार युवती ने दरवाजे में स्कार्फ लगाने का फंदा लगाने के लिए गैस सिलेंडर का सहारा लिया था। फिलहाल युवती के आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी सहेली व अन्य करीबियों से पूछताछ कर रही है।