मछली को लेकर मारपीट
दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज
महासमुंद। मछली की बात को लेकर मारपीट हो गई । बागबाहरा थाने में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को वार्ड नंबर 5 निवासी तपन मंडल ने बताया कि वह चंडी बांध में मछली के ठेकेदार करण सिंह ठाकुर के यहां लगभग 5 साल से देखरेख करता है। 2 जून को लगभग 2.30 बजे वह खाना बना रहा था, उसी समय सोहेब खान आया और कहने लगा कि तुम मछली को कहां किए हो, तब उसने करण सिंह ठाकुर के कहने पर बेचने की बात कही। उसके बाद सोहेब खान ने गाली-गलौज करते हुए धारदार वस्तु से हाथों में मारा। वहीं राजा तालाब रायपुर रानी चौक थाना सिविल लाईन जिला रायपुर निवासी सोहेब खान ने बताया कि वह मछली पालन करता है और वर्तमान में उसने ग्राम घुंचापाली बांध में मछली पालन का ठेका लिया है। उन्हें पता चला था कि मछली पालन ठेका लिए हुए बांध में चोरी होती है, जिसे देखने वह 2 जून को 2.30 बजे घुंचापाली चंडी बांध गया था। वहां तपन मंडल अपने साथियों के साथ खाना पीना कर रहा रहा था। तपन उन्हें देखकर गाली- गलौज कर भगाने लगा और पत्थर से फेंक कर मारा। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।