नपा उपाध्यक्ष ने राशन दुकान में मनाया चावल उत्सव

महासमुंद। प्रज्ञा महिला स्व .सहकारी समिति द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण केंद्र में चावल उत्सव मनाया गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, पार्षद नानू भाई, पीयूष साहू, सोनाधर सोनवानी, पप्पू ठाकुर, भाजपा नेता हनीष बग्गा, मकसूद खान, अमित साहू, गौरव राठी ने 3 माह का चावल वितरण कर चावल उत्सव का शुभारम्भ किया। 9 राशन कार्डधारियों को चावल दिया गया। बीपीएल राशन कार्डधारियों के अलावा एपीएल राशनकार्ड के हितग्राहियों को भी एक साथ 3 माह का चावल शासन द्वारा दिया जाना है। राशन दुकान के संचालक को हिदायत दी गई कि सभी हितग्राहियों को समय पर चावल पूरे 3 माह का दें । माप तौल में गड़बड़ी न हो, इसका ध्यान रखें। स्टॉक प्रतिदिन कम से कम 100 राशन कार्डधारियों के हिसाब से रहे तथा दुकान निर्धारित समय पर खोली जाए। निगरानी समिति सूची में पुराने जनप्रतिनिधियों का नाम विलोपित कर नए जनप्रतिनिधि का नाम रखें। निगरानी समिति की बैठक भी माह में एक बार बुलाई जाए तथा आसपास के लोगों में चावल उत्सव का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें कि लोग शीघ्र आकर राशन लें। राठी ने यह भी बताया कि जून माह में 3 माह का चावल दिया जा रहा है। अगर कोई जुलाई में लेने आएगा उसे नहीं मिल पाएगा। इसलिए हितग्राहियों से अपील है कि निकट के राशन दुकान से चावल ले जाएं।