दो लोगों से 40 हजार की महुआ शराब बरामद

महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने दो लोगों से 40 हजार रुपए की महुआ शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मल्दामाल चौक में जुपिटर सीजी 06 एचडी 2672 को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम पलसापाली निवासी ब्रिजेश जोल्हे (19) व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम छिबर्रा निवासी शिबो बरिहा (29) बताया। पुलिस ने स्कूटी से 200 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।