पटवारी को निलंबित करने की मांग
महासमुंद। गलत नाम चढ़ाने पर पटवारी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने राजस्व मंत्री और कलेक्टर के नाम नायब तहसील तुमगांव को ज्ञापन सौंपा है। तुषार ने ज्ञापन में बताया है कि अछोली खसरा नंबर 905/2 में गलत नाम चढ़ाने से लोग तहसील कार्यालय का चक्कर काटने मजबूर है। यह एक गंभीर गलती है,पटवारी को सस्पेंड किया जाना चाहिए। साथ ही पर्यवेक्षक को नोटिस देना चाहिए। इसके अलावा पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उन्हें और भी सख्त सजा दिया जाए।