कबीर जयंती पर 11 को होगा सत्संग
महासमुंद। कबीर जयंती पर स्थानीय रायपुर रोड स्थित कबीर मंदिर में 11 जून को एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया है। मंदिर के व्यवस्थापक जितेंद्र साहेब ने बताया कि मुख्य वक्ता कबीर मंदिर ढेठा धमतरी के संत बलवान साहेब होंगे। वे अपनी संत मंडली के साथ कबीर साहेब के 627 वीं जयंती पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सत्संग में भाग लेने की अपील करते हुए बताया कि सत्संग, भजन सुबह 10 से ढाई बजे तक होगा।