नागरिकों की समस्याओं से जानने वार्डों में पहुंचे पालिका अध्यक्ष

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने वार्ड-5 के नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-जाना तथा उनकी समस्याएं सुनी। वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष साहू को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें प्रमुख रूप से बादल गली के सामने स्थित गौरा-चौरा की मरम्मत, चौक के पास रंगमंच की मरम्मत, वार्ड की विभिन्न गलियों में सड़कों की मरम्मत व सीसी रोड निर्माण, नालियों का जीर्णोद्धार, बोर में पंप लगाने सहित वार्ड के प्रमुख चौक चौराहों में सीसी कैमरा लगाने की मांग की गई। इसके अलावा हड्डी गोदाम के पास रहवासियों को पीएम आवास का लाभ प्रदान करने की मांग की गई। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष साहू ने समस्त मांगों पर शीघ्र कार्य करने आश्वस्त किया। वहीं पीएम आवास की मांग पर संबंधित विभाग प्रभारियों को सभी का फार्म भरने निर्देशित किया। वार्ड भ्रमण के दौरान नपाध्यक्ष साहू ने नागरिकों के बीच बैठकर उनकी मांगों व समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा वार्ड में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। इस दौरान छोटे बच्चों ने साहू से मिलकर उनके साथ वार्ड भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने व शहर का नाम रोशन करने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।