बस में सवार युवक से 60 हजार का गांजा बरामद

महासमुंद। पटेवा पुलिस ने एक बस यात्री से 4 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है। गांजा ओडिशा से रायपुर ले जाया जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर 8 मई की रात बौद्ध ओडिशा से रायपुर छत्तीसगढ़ आने वाली लक्ष्मी ट्रैवेल्स की बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0272 को रोक कर बस में सवार संदिग्ध व्यक्ति को बैग सहित नीचे उतारा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पठानी मोहल्ला मस्जिद के पास बौद्ध थाना व जिला बौद्ध (ओडिसा) निवासी पवन जैन (42) बताया। बैग में गांजा होना बताया तथा उक्त गांजा रायपुर ले जाना बताया। पुलिस ने 4 किलो गांजा जब्त कर आरोपी को धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।