जेसीबी से नींव खोदने को लेकर मारपीट

महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम चकरदा में मकान निर्माण को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। चकरदा निवासी देवराज ने शिकायत की है कि उन्होंने मकान निर्माण के लिए 9 मई को जेसीबी मंगाई थी। सुबह 7.30 बजे घर के सामने गली में जेसीबी को ले जा रहे थे। उसी समय गांव के फागूलाल पटेल, मख्खर पटेल, मंगल दास पटेल आए और जेसीबी को रोक कर स्टे लगी जमीन में मकान क्यों बनाओगे कहकर उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बीच बचाव करने आईं उनकी दादी गणेशमति पटेल से भी मारपीट की। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के माघो ने शिकायत की है कि 9 मई की सुबह 7.30 बजे सोनऊ चंद तहसीलदार द्वारा स्टे लगाई हुई जमीन की जेसीबी से मकान निर्माण कराने के लिए खुदाई करा रहा था, जिसे उसने और पुत्र मंगल दास ने खुदाई कराने से मना किया, जिस पर खुदाई क्यों बंद करेंगे, कहकर सोनऊ चंद, शिकारी पटेल, गणेशमति, बालक राम पटेल, देवराज पटेल ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। बीच-बचाव करने आए चाचा सुरूदाऊ पटेल के साथ भी मारपीट की। इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया।