नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ : योगेश्वर

महासमुंद। महतारी वंदन योजना के लिए पात्र नवविवाहिताओं को भी महतारी वंदन योजना का लाभ जल्द मिलेगा। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की नवविवाहिताओं से वादा किया है कि जल्द ही उन्हें भी महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हमारी सरकार ने जो कहा है वो करके दिखाया है इसलिए यह घोषणा भी जल्द ही अमल में लाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है। यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र में था, जिसे मोदी की गारंटी के तहत पूरा करते हुए मार्च 2024 से योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है। अब इसका विस्तार होने जा रहा है। अब और नये हितग्राही इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकती हैं।