पिथौरा चौक से बाइक चोरी

महासमुंद। बागबाहरा के पिथौरा चौक से बाइक चोरी हो गई । मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वार्ड -13 फुलवारीपारा बागबाहरा निवासी अब्दुल करीम ने शिकायत में बताया कि 15 फरवरी को वह अपनी बाइक को लेकर पिथौरा चौक बागबाहरा गया था। पिथौरा चौक बागबाहरा में दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक को पेड़ के नीचे खड़ी कर चला गया। अब्दुल करीम जब 1 घंटे बाद वापस लौटा तो बाइक वहां नहीं थी।