गाली देने से मना करने पर मारपीट

महासमुंद। गाली देने से मना करने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बड़गांव निवासी मनीष निषाद ने दर्ज शिकायत में बताया कि 29 मार्च की रात 7:30 बजे वह अपने साथी डोमन निषाद, मिथलेश निषाद के साथ मोहल्ले में घूमने निकला था। बाजार चौक बड़गांव के पास गांव के गजेंद्र निषाद, संगम निषाद, मिथलेश निषाद, राहुल निषाद आपस में गाली -गलौज कर रहे थे। मनीष ने गाली देने से मना किया, तो गाली गलौज करते हुए मारपीट की । उसके साथी संगम निषाद, गजेन्द्र निषाद, राहुल निषाद ने भी मारपीट की और मिथलेश निषाद ने मनीष के सिर में मारा। डोमन निषाद, मिथलेश निषाद ने बीच बचाव किया । शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2), 296, 3(5)-बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।