हिन्दू नूतन वर्ष पर निकाली शोभायात्रा

महासमुंद। चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू संगठनों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत व जलपान भी कराया गया। इस दौरान प्रमुख आकर्षण का केंद्र ड्रोन के माध्यम से उड़ते हुए हनुमान जी रहे।
रविवार की शाम नववर्ष पर निकाली गई शोभयात्रा की शुरूवात तुमगांव रोड स्थित मां शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात हुई। जो ओवरब्रिज से बग्गा चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक होते हुए कचहरी चौक, बरोंडा चौक से माँ दुर्गा मंदिर बरोंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर में समापन हुआ। जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज गया। इस दौरान नगर के मुख्यमार्ग पर जमकर आतिशबाजी की गई।