जनपद पंचायत स्थायी समिति के सदस्य एवं सभापति निर्वाचन के लिए तिथि व समय निर्धारित

बेमेतरा, 30 मार्च 2025:/- छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों के सदस्य एवं सभापति निर्वाचन के लिए कलेक्टर द्वारा पीठासीन अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्वाचन की तिथि व समय निर्धारित किया गया है।
  जारी आदेश के अनुसार, बेमेतरा जिले की चारों जनपद पंचायतों—बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ और साजा—की स्थायी समिति के सदस्य एवं सभापति का निर्वाचन आगामी 2 अप्रैल 2025 को होगा।जनपद पंचायत बेमेतरा एवं साजा का निर्वाचन अपराह्न 3.00 बजे होगा । जनपद पंचायत बेरला एवं नवागढ़ का निर्वाचन पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रारंभ होगा। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत संबंधित जनपद पंचायत के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।