कौशल्या माता विहार में आरडीए ने फिर अवैध कब्जा हटाया

कब्जा करने वाली महिलाओं को पुलिस ने थाने में बिठाया_
रायपुर, 30 मार्च 2025/ रायपुर विकास प्राधिकरण पुनः कौशल्या माता विहार योजना (कमल विहार) के सेक्टर 3 में किए जा रहे अवैध कब्जा को आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन की मदद से पुनः हटाया गया। रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर तीन दिन पहले कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई थी। श्री कुमार ने तत्समय अधिकारियों को कहा था कि यह सुनिश्चत किया जाए कि भविष्य में भूमि में कोई कब्जा ना हो।
प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ शिम्मी नाहिद के अनुसार अफवाह के आधार पर किए जा रहे कब्जे में गोकुलनगर, बोरियाखुर्द, लालपुर और संतोषीनगर की महिलाओं ने बोरिया तालाब की खुली भूमि पर कब्जा कर रही थीं। वे बांस, बल्ली, चादर, बोरा, रस्सी और साड़ियां लगा कर जमीन का कब्जा करने और झोपडी़ बनाने की कोशिश कर रही थी। कब्जा करने के दौरान आज कुछ ऐसे लोग भी देखे गए जो कारों में आए और कब्जा करने वालों को प्रोत्साहित करते दिखे। वहीं कब्जा करने वाली महिलाओं को शासकीय कार्य में बाधा को पहुंचाने के कारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टिकरापारा थाने में ले गई ।
आज की इस कार्रवाई में जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार प्रकाश सोनी, नगर निगम के सहायक अभियंता योगेश यदु, उप अभियंता, रवि साहू, टिकरापारा थाने की पुलिस, प्राधिकरण की ओर अधीक्षण अभियंता एम.एस. पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता सुशील शर्मा, उप अभियंता कीर्ति केमरो, राकेश मनहरे शामिल थे।