पुरानी रंजिश पर महिला से मारपीट
महासमुंद। बिरकोनी के वार्ड- 3 में नल से पानी भरने गई एक महिला के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामले को लेकर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को वार्ड-3 बिरकोनी निवासी वेदकुमारी टंडन ने बताया कि वह 27 मार्च की शाम करीब 5 बजे सास पुनउतीन के साथ घर के सामने लगे नल में पानी भरने गई थी। उसी समय पड़ोसी कलावती ढीढी व आत्माराम ढीढी भी नल में पानी भरने आए और पुरानी रंजिश को लेकर कलावती ने बाल्टी से और आत्माराम ने डंडे से मारपीट कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सास ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।