विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया भगवा ध्वज वितरण

महासमुंद। हिंदू नववर्ष एवं श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा भगवा ध्वज वितरण किया जा रहा है। शनिवार से ध्वज वितरण शुरू किया गया है। ध्वज वितरण के लिए शनिवार और रविवार का दिन निर्धारित किया गया है। इन दो दिनों में कार्यालय आने वालों को भगवा ध्वज वितरित की जाएगी। पहले दिन विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बीटीआई रोड स्थित विधायक कार्यालय से ध्वज वितरण शुरू किया। प्रतिदिन की तरह जनदर्शन में आए हुए आमजनों को भगवा ध्वज प्रदान कर हिन्दू नववर्ष और श्री रामनवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही विधायक श्री सिन्हा ने आमजनों से नववर्ष के दिन अपने घरों में ध्वज लगाने की अपील की है।
ध्वज लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अलग- अलग गांवों से भी लोग विधायक कार्यालय पहुंचे थे। हिन्दू नववर्ष के दिन भी कार्यालय में ध्वज वितरण किया जाएगा। हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर विभिन्न आयोजन होते हैं, जिनमें भगवा ध्वज का उपयोग होता है। साथ ही लोग अपने घरों में भी भगवा ध्वज लगाते हैं। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश साहू, मंडल महामंत्री प्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थें।