कोढ़ा भरा ट्रक रास्ते से गायब, मामला दर्ज

महासमुंद। सरायपाली से कोढ़ा भर कर रायपुर के लिए निकला ट्रक रास्ते से गायब हो गया। मामले में सरायपाली के कारोबारी ने वाहन चालक और मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि पिचोपिया एण्ड संस सरायपाली के प्रोप्राइटर पवन कुमार अग्रवाल (44) ने रिपोर्ट लिखाई है कि उन्हें रायपुर के भारद्वाज ट्रांसपोर्ट की ओर से फोन किया गया कि कोढ़ा उनके द्वारा भेजी गई गाड़ी क्रमांक सीजी11 बीपी 8490 में लोड करा देंगे। बाद उन्होंने गाड़ी आने पर पालिस कोढ़ा (19 टन 270 वजन) (कीमत 5,54,400 रुपए) उसमें लोड कराया। वाहन 4 मार्च को बलोदिया राईस मिल के गोदाम में आया, समयाभाव के कारण 5 मार्च को माल लोड किया गया। इस दौरान प्रार्थी की चालक से 4 मार्च से 6 मार्च दोपहर 1:30 बजे तक बात हुई, इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया। मामले में रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक और मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 316 (3) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।