महुआ शराब बेच रहे दो पर कार्रवाई

महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने कोसमर्रा मार्ग में पेड़ के नीचे शराब रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे दो लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, तब तक एक फरार हो गया था। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम खुर्सीपार थाना कोमाखान निवासी शिवेंद्र साहू (21) और फरार व्यक्ति का नाम खुर्सीपार निवासी भूपेंद्र साहू (32) बताया है। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद की गई है।