करणी कृपा प्लांट: समस्याओं का समाधान निकाला जाए : चोपड़ा

महासमुंद। पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने कहा कि तुमगांव स्थित मां करणी कृपा पावर प्लांट की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्लांट में दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है। साथ ही प्लांट के प्रदूषण के कारण लोग आक्रोशित हैं और आंदोलन कर रहे हैं, जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक त्रिपक्षीय वार्ता हो जिसमें प्लांट प्रबंधन, प्रशासन और आंदोलनकारी तीनों पक्ष द्वारा मिलकर सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाए। त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन, प्रशासन और आंदोलनकारी तीनों पक्ष प्लांट में सुरक्षा, प्रदूषण, मुआवजा संबंधी और अन्य जो भी समस्याएं हैं, उन सभी पर विचार-विमर्श करें और सभी समस्याओं का समाधान करें।