बालक शाला में आज से 10वीं-12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
महासमुंद। 10वीं, 12वीं बोर्ड की मुख्य विषय की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होने वाला है। जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए उत्तर पुस्तिकाएं यहां पहुंच चुकी है। बता दें कि उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन इस बार 2 चरणों में होगा। प्रथम चरण 26 मार्च तथा द्वितीय चरण 4 अप्रैल से होगा। प्रथम चरण में 18 तक हुई परीक्षाओं के पर्चे जांचे जाएंगे। जबकि, द्वितीय चरण में 18 के बाद हुई परीक्षाओं के पर्चे जांचे जाएंगे। मूल्यांकन के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी है इसके लिए 600 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसे लेकर सभी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश जारी किया जा चुका है कि वे मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को 26 से मूल्यांकन ड्यूटी के लिए मुक्त कर दिया जाए। 26 मार्च को प्रथम दिन भी जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बार दसवीं के पर्चे की जांच के लिए 10 रुपए तथा बारहवीं के लिये 11 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएगी। केन्द्रीय मूल्यांकन अधिकारी हेमेन्द्र आचार्य ने बताया कि केन्द्र में उत्तर पुस्तिकाओं की पहली खेप पहुंच चुकी है। उत्तर पुस्तिकाओं को विषयवार जमाने के बाद गिनती कर मिलान किया जाएगा। इसके बाद ही मूल्याकंन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकनकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रथम दिन शॉर्ट प्रशिक्षण और भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छग माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष रेणु पिल्ले, सचिव पुष्पा साहू तथा जिला शिक्षा अधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए और प्रतिदिन मूल्यांकन किया जाए।