बाइक की टक्कर से वृध्द की मौत

महासमुंद। बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत के मामले में बसना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी को एनएच -53 पार करने के लिए खड़े कुष्टो भोई (63 ) को बाइक एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी- 06 जीए 8843 के चालक रेमड़ा निवासी अरूण ने सामने से ठोकर मार दिया। ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।