दामाद ने की सास से मारपीट
महासमुंद। एक महिला के साथ उसके दामाद ने मारपीट कर दी। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को वार्ड 8 नयापारा निवासी ईश्वरी सोनी ने बताया कि वह अपने बच्चे और अपनी मां सावित्री सोनी के साथ किराये के मकान में नयापारा में रहती है। उनकी मां प्रतिदिन घरेलू काम करने रेलवे फाटक के पास सुबह करीब 06.30 बजे जाती है। 23 मार्च को उसके बेटे ने करीब 11 बजे घर आकर बताया कि नानी को मौसा हेमू ने पीट दिया है, उन्हें डायल 112 से जिला अस्पताल लेकर गए हैं। जिला अस्पताल में मां ने बताया कि वह घरेलू काम कर वापस 11 बजे लालवानी गली तरफ से आ रही थी, तभी लोहानी बिल्डिंग के पास दामाद हेमू पटेल आया और मेरी पत्नी को छिपाकर रखे हो कहकर जान से मार दूंगा कहकर ईंट के टुकड़े से मारपीट की, जिससे सिर से खून निकलने लगा तथा हाथ में चोट आई । मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 डायल को सूचना दी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया । मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।