चाकू के साथ युवक पकड़ाया

महासमुंद। सांकरा पुलिस ने ग्राम जामजुड़ा में चाकू लेकर लोगों को डरा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम जामजुड़ा रंगमंच के पास एक व्यक्ति चाकूनुमा हथियार लहराते हुए लोगों को धमका रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की । उसने अपना नाम जामजुड़ा निवासी बलराम सिदार (22) बताया। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।